मुरादाबाद : शीत लहर के प्रकोप के चलते बारहवीं तक के स्कूल 10 तक बंद

PRESS RELEASE स्थानीय समाचार

मुरादाबाद: पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने 9-10 जनवरी को जिले में सभी बोर्डों के संचालित व संबद्ध कक्षा 1-12 तक के स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है।

जिला विद्यालय  निरीक्षक डॉ. अरूण कुमार दुबे ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में कक्षा 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज सोमवार और मंगलवार को छात्र- छात्राओं के लिए बंद रहेगा। यदि किसी विद्यालय के द्वारा इसका उल्लंघन किया जाएगा तो संबंधित प्रधानाचार्य और प्रबंधक के खिलाफ के कार्रवाई होगी।