संवाददाता : जगदीश जोगसन
बालोतरा जिला के कई गांव में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन मिलने पर धारणा व आस पास ग्रामीण बालिकाएं और उनके अभिभावक प्रसन्नचित्त नजर आये और उन्होंने मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार का आभार जताते हुए राज्य सरकार के नियमों व निर्देशानुसार जिन्होंने मोबाइल पाया,उन्होंने एक दूसरे को बधाई दी और नि:शुल्क फोन मिलने पर अपार खुशी जताई।फोन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने पर कुछ बालिकाएं जरूर निराश लौटी,मगर अगले दिन इन्हें सूची में नाम के अनुसार मोबाइल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।इस आशा और विश्वास पर महिलाएं व बालिकाएं अपने घर लौट आई।बालिकाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा दी गई स्कूलों,कॉलेज आदि में हर तरह की सरकारी योजनाएं कारगर सिद्ध हो रही है,इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं।राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत होने पर निशुल्क पाठ्यपुस्तकें,यूनिफॉर्म,ट्रांसपोर्ट भत्ता, नैपकिन दवाइयां,ओलंपिक खेलों हेतु टी-शर्ट,अन्य सामग्री और सिलाई के रुपये के साथ छात्रवृतियां मिलना बालिकाओं के नामांकन में अभिवृद्धि का ही संकेत है।अरुणा,राधा जैसी कई बालिकाओं ने बताया कि इसका हमेशा सदुपयोग होगा।मोबाइल से शिक्षा के नए आयामों को सीखने में सुविधा और सहयोग मिलेगा।देश विदेश की खबरें,इंटरनेट सुविधा,खेल समाचारऔर असीमित ज्ञान मिलेगा। ज्यादातर मोबाइल कंपनी रैडमी,i-tel आदि मिले।
