विधायक उमाशंकर सिंह ने दिखाई संवेदनशीलता, शहीद जवान के परिवार को दी आर्थिक मदद

Uncategorized

विधायक उमाशंकर सिंह ने दिखाई संवेदनशीलता, शहीद जवान के परिवार को दी आर्थिक मदद।

 

संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा

रसड़ा। गरीबों के मसीहा और विकास पुरुष के रूप में पहचाने जाने वाले रसड़ा विधायक श्री उमाशंकर सिंह ‘बड़े भइया’ ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवता का परिचय दिया है।

ग्राम सभा मुडेरा निवासी आईटीबीपी जवान लालू यादव, जिनकी पोस्टिंग मध्यप्रदेश में थी, हाल ही में सड़क दुर्घटना में असमय निधन हो गया। इस दुखद घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

विधायक उमाशंकर सिंह इस कठिन घड़ी में परिवार की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने शोकाकुल परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही शहीद जवान के 6 वर्षीय बच्चे की पढ़ाई-लिखाई की पूरी जिम्मेदारी उठाने की घोषणा भी की।

विधायक का यह कदम समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और मानवता की गहरी भावना को दर्शाता है। क्षेत्रीय जनता ने विधायक जी के इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।