बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
बहराइच प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिले के समस्त अवशेष पात्र कृषकों को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में 22 मई से 10 जून 2023 तक आयोजित होने वाले “ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान” अन्तर्गत ब्लाक विशेश्वरगंज की ग्राम पंचायत सेमरा में आयोजित शिविर का विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा औचक निरीक्षण/सत्यापन किया गया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री विजय शंकर दूबे, राम प्रवेश द्विवेदी, सन्तोष तिवारी, पूर्व प्रधान चन्द्रमणि मिश्र सहित ग्राम प्रधान सेमरा राकेश यादव उपस्थित रहे। विधायक श्री त्रिपाठी ने कैम्प में मौजूद कृषकों से संवाद स्थापित कर पीएम किसान योजना का अधिकाधिक लाभ प्राप्त करने की अपील की।
विधायक श्री त्रिपाठी ने सरकार द्वारा आयोजित कराये जा रहे कैम्प/शिविर की सराहना करते हुए किसानों से कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार एवं राज्य की योगी सरकार किसानों के हित में अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक कृषक परिवार को सम्मान निधि के रूप में वर्ष में 6000/- की धनराशि सीधे बैंक खाते में 04-04 महीने पर 2000/- की किश्त के रुप में भेजी जा रही है। सरकार की योजनाओं को कृषकों के द्वार तक पहुंचाना शासन प्रशासन एवं हम सबका दायित्व है। उन्होंने कैम्प में ही 07 कृषकों का बैंक खाता खुलवाया, 11 कृषकों का ई-केवाईसी एवं 04 कृषकों की लैण्ड सीडिंग पीएम किसान पोर्टल पर मौके पर ही कृषि, राजस्व लेखपाल, सेक्रेटरी, पोस्ट आफिस सहायक एवं जनसेवा केन्द्र के कार्मिक के माध्यम से कराया।
श्री त्रिपाठी ने उपस्थित किसानों से कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करें तथा प्रमाणित बीजों का उपयोग कर कृषि अधिकारियों/कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताई गई तकनीकी का उपयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय दोगुनी करें। उन्होंने उपस्थित किसानों से जिनकी सम्मान निधि नहीं आ रही है, वे अपना अभिलेख कृषि विभाग के बीज भण्डार प्रभारी इन्द्रसेन तिवारी को उपलब्ध करा दें, जिससे उनके द्वारा पीएम- किसान पोर्टल पर विवरण जांचकर आ रही कमियों को दूर कराकर भारत सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि आपको उपलब्ध हो सके।