गाजीपुर/जखनिया
NK9 सुरेश पाण्डेय
शारदीय नवरात्र पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु “मिशन शक्ति 5.0” का आगाज
गाज़ीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 सितम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे लखनऊ स्थित लोक भवन से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज 5.0 विशेष अभियान का शुभारंभ किया। यह प्रदेशव्यापी अभियान शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 22 सितम्बर से 21 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगा।
कार्यक्रम में सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक और जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक अपने-अपने मुख्यालय स्थित एनआईसी केंद्र से वर्चुअल रूप से जुड़े। निर्धारित कार्यक्रमानुसार अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी सुबह 10:45 बजे तक उपस्थित रहे।
इसी क्रम में कोतवाली भुड़कुड़ा, दुल्लहपुर, शादियाबाद, बहरियाबाद, सादात समेत जिले के अन्य थानों में भी मिशन शक्ति केंद्रों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने भाग लेकर इस पहल की सराहना की और कहा कि यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार का अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।