मोहम्मद वसीम खान
जिला संवाददातता मऊ
गुमशुदा ₹13,000 की मोबाइल बरामद — साइबर टीम की बड़ी सफलता
मऊ। थाना मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी लक्ष्मण चौहान पुत्र शिवधन चौहान की गुम हुई Oppo A53 मोबाइल फोन, जिसकी कीमत लगभग ₹13,000 थी, पुलिस ने बरामद कर आवेदक को सुपुर्द कर दी।
थाना मोहम्मदाबाद गोहना की सीसीटीएनएस/साइबर टीम— आरक्षी लवकुश, आरक्षी दयानाथ मौर्य, का० शौर्य श्रीवास्तव और म०आ० प्रिया सिंह—ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से यह मोबाइल ट्रेस कर बरामद की।
टीम के इस प्रयास से न केवल एक कीमती मोबाइल की वापसी संभव हुई, बल्कि पुलिस की साइबर सेल की सक्रियता और तकनीकी दक्षता का भी परिचय मिला है।
विशेष रिपोर्ट — वसीम खान, मऊ