राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने किया इंटरलॉकिंग एवं पुलिया का लोकार्पण

स्थानीय समाचार

दरियाबाद बाराबंकी:
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने विकासखण्ड दरियाबाद के छः ग्राम पंचायतों में त्वरित एवं पूर्वांचल विकास योजना के अंतर्गत इण्टरलॉकिंग मार्गो एवं पुलिया निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने गंगाराम पुरवा मजरे जेठौती कुर्मियान में 26 लाख रूपये की लागत से 500 मीटर लंबाई की इंटरलॉकिंग, रामपुर रायसाहब में 9.80 लाख रूपये की लागत से 200 मीटर लंबी इण्टर लाकिंग कार्य का लोकार्पण किया। जिसके बाद राज्यमंत्री ने रामपुर से निजामगढ़ (कुडवासा) में 7.5 लाख की लागत से निर्माण हुई पुलिया, विश्राम पुरवा मजरे सरायशाह आलम में लंबाई 200 मीटर लागत करीब 12 लाख रूपये से इण्टरलाकिंग, गुलचप्पा कला में दुर्गा माता मंदिर तक 160 मीटर लंबी लागत 10.56 लाख रूपये से इण्टरलाकिंग और सखामतपुर मजरे चमरौली में 225 मीटर लंबी 11.83 लाख रुपये की लागत से इण्टरलाकिंग मार्ग का लोकार्पण किया गया।

 

राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि योगी मोदी की सरकार में देश प्रदेश निरंतर आगे विकास की ओर बढ़ रहा है। दरियाबाद विधानसभा के प्रत्येक गाँव गली को चमकाना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान क्षेत्रीय लोग एवं पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: राघवेंद्र मिश्रा