कड़ाके की ठंड में गरीब असहाय लोगों में राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा व एसडीएम ने वितरित किए 600 कंबल

स्थानीय समाचार

संवाददाता मयंक बाजपेई 

 

बाराबंकी दरियाबाद : नगर पंचायत दरियाबाद के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में बृहस्पतिवार को निराश्रित और असहाय लोगों को राजस्व विभाग द्वारा कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा और एसडीएम राम आसरे वर्मा ने 600 गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण के लिए राजस्व विभाग ने नगर पंचायत सहित ग्राम पंचायतों से आए सैकड़ों लोगो का सुबह से ही पंजीकरण शुरू कर दिया। विभाग द्वारा पंडाल में क्रमवार लोगो को बैठाकर कंबल का वितरण करवाया गया। इस दौरान तहसीलदार शरद सिंह, नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय, एसओ शैलेंद्र कुमार आजाद, संदीप त्रिपाठी, महेश गुप्ता, पंडित उमाकांत, राम तीरथ, लेखपाल अंबुज मिश्रा, शिव शंकर गुप्ता, राजस्व निरीक्षक कमलेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।