मानसिक रूप से परेशान बुजुर्ग ने नहर में लगाई छलांग, हुई मौत

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में मानसिक रूप से परेशान एक बुजुर्ग ने शुक्रवार को नहर में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को बचाने का प्रयास किया। मगर, पानी के तेज बहाव के चलते वह सफल नहीं हुए। कुछ देर बाद पानी में बुजुर्ग का शव उतराता मिला तो पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फतेहपुर कस्बे के खलीनगर गांव निवासी अंबर प्रसाद (63) का बाईपास पर मकान व दुकान है। इसे उसने किराए पर दे रखा है। पांच वर्ष पहले छोटे बेटे सचिन के आत्महत्या करने के बाद वह अवसाद में रहता था। शुक्रवार की दोपहर अंबर ने पैदल शारदा नहर पुल पर पहुंचकर नहर में छलांग लगा दी। यह देख कुछ लोगों ने पहले उसे बचाने का प्रयास किया।
मगर, पानी के तेज बहाव के चलते सफलता नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी। इसके करीब डेढ़ घंटे बाद देवखरिया पुरवा नहर पुल के पास बुजुर्ग का शव पानी में उतराता मिला। पुलिस ने इस शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि बुजुर्ग ने नहर में छलांग लगाई थी। पानी के तेज बहाव के चलते मौत हो गई।