मेवात घटना को लेकर बजरंगदल अम्बेडकरनगर के जिला संयोजक आलोक चौरसिया के नेतृत्व में सौपा गया ज्ञापन

EXCLUSIVE

अम्बेडकर नगर
संवाददाता : कृष्णा पाठक
हरियाणा प्रदेश के मेवात में बजरंगदल के कार्यकर्ता व शिवभक्तों के द्वारा महाभारत कालीन शिवमन्दिर पर भगवान भोलेनाथ का पूजन कर आशिर्वाद लेने के लिए हजारों की संख्या शोभायात्रा लेकर निकले ही थे कि अचानक इस्लामिक जेहादी मानसिकता से पोषित लोगो द्वारा भयंकर पथराव व गोली बारी की गई जिसमें प्रसाशन के बन्धुओ सहित बजरंगदल के कार्यकर्ताओं,महिलाओं के भी मरने व घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है! साथ ही यह एक सोची समझी साजिश के तहद देश में अशांति फैलाने का कुकृत्य किया गया जिसमें सफेद पोसो का भी हाथ होने की बू आ रही है घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए उनपर रासुका लगाकर उनके आकाओं के नाम सार्वजनिक करते हुए उन्हें भी कड़ी सजा दी जाय!जिला संयोजक आलोक चौरसिया ने कहा कि देश व धर्म पर किसी भी तरह का कुठाराघात बर्दास्त नही किया जाएगा! जो जिस भाषा को समझता है उसे उस भाषा मे जबाब दिया जाएगा! हम कभी किसी को छेड़ते नही तब तक जब तक हमे कोई छेड़ता नही विधर्मियो को चेताते हुए कहा कि बजरंगदल संघर्ष में विश्वास रखता है देश व्यापी आंदोलन के क्रम में यही मांग बजरंगदल अम्बेडकरनगर के जिला संयोजक आलोक चौरसिया के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने जेहादियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति व गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा! इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे,जिला मंत्री विकास मौर्या, सतीश मोदनवाल जिला गौरक्षा प्रमुख,संजय पांडे,योगेश जायसवाल,बृजेश मौर्या, बाबा,अखिलेश श्रीवास्तव, गगन मौर्या,शूभम मोदनवाल,राज गुप्ता,राजन गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.