अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Uncategorized

उत्तराखण्ड, ब्यूरो

स्थान – नानकमत्ता (ऊधम सिंह नगर)

रिपोर्टर – ईश्वर सिंह

नानकमत्ता पहुंचे उप जिला अधिकारी तुषार सैनी को नानकमत्ता नगर की सड़कों पर हुए अवैध अतिक्रमण व सड़कों की दशा खराब होने के चलते स्थानीय लोगों ने ज्ञापन पत्र देकर अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है“

 साथ ही नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले वाड में सड़कों का नवीनीकरण किया जाए इसकी भी मांग की है स्थानीय व्यापारी सुखवंत सिंह का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र नानकमत्ता में कई वार्डों में पुरानी टूटी हुई सड़कें दुर्घटनाओं का घर बन हुई है जिस पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं

 वही स्थानीय लोगों का आवागमन भी बाधित होता है इसी को लेकर स्थानीय व्यापारियों व समाजसेवियों ने नानकमत्ता नगर पंचायत क्षेत्र में जल्द से जल्द सड़कों का नवीनीकरण व नवनिर्माण की मांग को लेकर उपजिला अधिकारी सितारगंज तुषार सैनी को ज्ञापन पत्र सौंपा वही स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत को दी गई कई बार शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई है इसी को लेकर व्यापारीयो व समाजसेवियों ने उप जिला अधिकारी को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।