मोतिहारी
संवाददाता : सुमित कुमार उर्फ बबलू सिंह
मोतिहारी के गांधी संग्रहालय के प्रांगण में गांधी वादियों की एक बैठक हुई जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से गांधी के सपनों को साकार करने के लिए तथा उनके विचारों पर आधारित गांव गांव में जाकर ग्राम स्वराज्य लाने का हर एक ने प्रयास करने का निर्णय लिया चंपारण गांधी जी की कर्मभूमि रही हैं चंपारण सत्याग्रह की सफलता इसका उदाहरण है इसलिए तन मन धन से लग कर गांधी के उद्देश्य को सफल करने का प्रण किया गया सभा की अध्यक्षता ब्रजकिशोर सिंह ने की इस अवसर पर जाने-माने गांधीवादी हरिशंकर सिंह उर्फ गामा सिहं, रंजन शर्मा ,आलोक कुमार ,अमिता निधि इत्यादि उपस्थित थे यह कार्यक्रम अगले माह से शुरू किया जायेगा.
