आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक

स्थानीय समाचार

उत्तराखण्ड:

संवाददाता. ईश्वर सिंह

 

ऊधम सिंह नगर के खटीमा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बैठक पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई, बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ भाजपा लोकसभा चुनाव के संयोजक दान सिंह रावत ने चुनावी तैयारी की समीक्षा की, तीनों मंडल अध्यक्ष ऑन की मौजूदगी में हुई बैठक में डांसिंग रावत जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता अधिक से अधिक वोटो को मतदान स्थल पर ले जाने का प्रयास करेंगे, कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां पार्टी द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों को लेकर एवं पार्टी की भविष्य की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे, पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की जीत के लिए पूरी तरह ईमानदारी से कार्य करें , उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में 400 लोकसभा सिम जीतकर सरकार बनाने जा रही है, बैठक में नगर अध्यक्ष जीवन धामी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी नंदन सिंह खाद्य नगर महामंत्री मनोज वाधवा भवन भट्ट विक्रम भट्ट सोमनाथ मौर्य संतोष अग्रवाल अमित कुमार पांडे दीपक तिवारी कपिल सामंत किशन सिंह किन्ना अनुपम शर्मा अनीता जल स्वती मिश्रा रेनू भंडारी ललित बिष्ट सुरेश जीना, नवल वाल्मीकि हिमांशु बिष्ट हिमांशु अग्रवाल मोहन जोशी राहुल सक्सेना राहुल चौहान ओम प्रकाश ठाकुर गोपाल बोरा, किशन सिंह, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।