ग्राम त्रिकोलिया में आयोजित हुए स्वास्थ्य शिविर104 को दी दवाएं।

Breaking

बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर के अधीक्षक डॉ विकास वर्मा ने बताया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में ग्राम फ़रदा त्रिकोलिया पयागपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया 104 लोगों को स्वास्थ्य जांच परामर्श दवाएं मुहैया कराई गई बुखार लक्षण युक्त 23 लाभार्थियों की डेंगू और मलेरिया की जांच की गई सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई उपस्थित लोगों को स्वच्छता अपनाने संचारी रोगों से बचाव हेतु कार्यक्रम प्रबंधक सीएचसी पयागपुर अनुपम शुक्ल द्वारा जागरूक किया गया चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता यादवस्वास्थ्य पर्यवेक्षक रमेश चंद्र मनीष त्रिवेदी एलए वीरेंद्र शुक्ला एएनएम रीला देवी सीएचओ दुर्गा सिंह,आशा संगिनि सुनीता सिंह सहित ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।