राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बाराबंकी के जहांगीराबाद में मीडिया इंस्टीट्यूट लॉंच हुआ। इस अवसर पर सैयद अहमद अफ़ज़ल लेखक-निदेशक और श्री कुणाल एम शाह कास्टिंग निदेशक-निर्माता और शाकेब सैयद निर्माता-माउंटेन पिक्चर्स भी मौजूद रहे। जेएमआई भारत वर्ष के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक राजधानी क्षेत्र में अयोध्या मार्ग पर स्थित है। यह ऐतिहासिक जहांगीराबाद क़िले में रमणीक प्राकृतिक प्रदर्शनीय 50 एकड़ में फैला हुआ है। सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त कैंपस एक स्वस्थ्य माहौल प्रदान करता है। इस परिसर के प्राकृतिक रमणियता सीखने के लिए स्वास्थ्य और प्रेरक वातावरण प्रदान करती है। जे एम आई ऐसे पाठ्यक्रमों जो छात्रों को पत्रकारिता, जनसंचार, TV और फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में मीडिया प्रशिक्षण प्रदान करने में अग्रणी है। जे एम आई अभिनय, छायांकन, फ़िल्म संपादन, फोटोग्राफ़ी, मोबाइल फ़िल्म निर्माण, एंकरिंग और पत्रकारिता के क्षेत्र में छह महीने का सर्टिफ़िकेट कोर्स प्रदान करेगा। गहन शोध के बाद इन पाठ्यक्रमों को तैयार किया गया है जो ऑनजॉब प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में नये अनुभव और अनुसंधान के नए अवसर सृजित करने में सक्षम होंगे। इन पाठ्यक्रमों को बॉलीवुड के ख्यातिलब्ध विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है।जो सीखने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के साथ साथ शीर्ष एजेंसियों में प्लेसमेंट का मार्ग प्रशस्त करेंगे। जे एम आई के रेडियो लॉंच के साथ, यह रेडियो प्रोडक्शन के छात्रों के लिए इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान करेगा।
जे एम आई के निदेशक श्री सैयद जी ने पाठ्यक्रम पूरा होने पर सौ प्रतिशत प्लेसमेंट के अफ़सरों का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वासी काम की तलाश में और सफलता पाने के लिए बॉलीवुड जाते थे।हमने उसे उलट कर बॉलीवुड को ही उत्तर प्रदेश में लाने का प्रयास किया है। उन्होंने ये भी कहा की जो परिश्र्म ओर चुनौतियाँ उन्हें करनी पड़ी वो हमारे बच्चो को ना देखनी पड़े इसके लिए ही ये कोर्सेज़ बनाए गये हैं।
वो प्रतिभाएँ जो वित्तीय संसाधनों की कमी के चलते उत्तर प्रदेश से इतर मुम्बई का महौल, खाने पीने आदि की जटिलताओं के चलते उबर नहीं पाती थी, ऐसी प्रतिभाशाली कलाकार अपनी कला को निखारने का समुचित माहौल और अवसर पा सकेंगे।श्री सायेद और आएशा जी ने प्रतिभाशाली छात्रों को स्कॉलर्शिप देने की घोषणा भी की है। आप सभी www.jit.edu.in वेबसाइट से भी एडमिशन की जानकारी ले सकते है।