मऊ का होनहार बेटा : डॉ. प्रवीण कुमार मद्देशिया के बेटे मानव राज को MBBS में प्रवेश

Education

संवाददाता : वसीम खान
मऊ। शिक्षा के क्षेत्र में जनपद का नाम रोशन करते हुए डॉ. प्रवीण कुमार मद्देशिया के बेटे मानव राज मद्देशिया ने बड़ी सफलता हासिल की है। उन्हें NEET परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के बाद पहले काउंसलिंग राउंड में डॉ. डी.वाई. पाटिल मेडिकल कॉलेज, पुणे में MBBS कोर्स के लिए प्रवेश मिला है। मानव राज की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलना न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह उनके उज्जवल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम भी है। परिवारजनों ने उनकी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मानव राज ने अपने लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। वहीं शुभचिंतकों ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर मानव राज ने कहा, “यह सफलता मेरे माता-पिता, शिक्षकों और परिवारजनों के आशीर्वाद और सहयोग से संभव हुई है। मेरा लक्ष्य एक अच्छा डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है।” अब मानव राज चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर समाज सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में अपने करियर की नई शुरुआत करेंगे।