सितारगंज थाना क्षेत्र में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत, मृतका के मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

CRIME

संवाददाता : अरविन्द कुमार
पीलीभीत जनपद के थाना माधो टांडा क्षेत्र के ग्राम नगरिया खुर्द कला निवासी समीर मलिक पुत्र सुधीर मलिक की बेटी की शादी आज से लगभग 6 वर्ष पहले ग्राम गोविंद नगर शक्ति फार्म, थाना सितारगंज, जनपद उधम सिंह नगर उत्तराखंड निवासी सचिन सरकार से हुई थी। जहां बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। वहीं पीड़ित समीर मलिक ने थाना सितारगंज को दी तहरीर में कहा है कि आज से 6 वर्ष पहले उसकी पुत्री ज्योति की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। उस समय उन्होंने अपनी बेटी को घर गृहस्थी से संबंधित दहेज का सारा सामान सामर्थ्य के अनुसार दिया था। पीड़ित ने कहा है कि प्रारंभ में उसकी पुत्री ज्योति का दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ समय बाद उसके ससुर सतीश सरकार, सास नमिता सरकार, देवर शंभू सरकार व सरजीत सरकार तथा नंद सीमा सरकार द्वारा अतिरिक्त दान दहेज के लिए मारपीट व उत्पीड़न किया जाने लगा। पीड़ित ने कहा है 14 अप्रैल 2025 को भी मेरी पुत्री से मारपीट की गई थी तब मेरी पुत्री ज्योति ने घर आकर पूरी घटना के बारे में जानकारी दिया था। मेरी पुत्री काफी भयभीत थी और ससुराल जाने से मना कर रही थी लेकिन काफी समझाने बुझाने के बाद ससुराल गई। इसके बाद भी ससुराल पक्ष द्वारा उसके साथ अत्याचार किया जाता रहा। जिसकी सूचना मुझे मिलती रही। इसी क्रम में मुझे पुलिस द्वारा सूचना मिली कि तीन जून 2025 की मध्य रात को उसकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जबकि ससुराल पक्ष द्वारा मुझे इस घटना की सूचना नहीं दी गई। पीड़ित ने न आरोप लगाया है कि सामर्थ्य से अधिक ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग कर तथा मारपीट कर योजनाबद्ध तरीके से ससुराल पक्ष के उक्त लोगों द्वारा मेरी पुत्री ज्योति की हत्या कर दी गई है। साथ ही उनके द्वारा साक्ष्य मिटाने का भी पूरा प्रयास किया गया है। पीड़ित ने थाना सितारगंज में तहरीर सौंप कर घटना में संलिप्त ससुराल पक्ष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है।