नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विश्व आयुर्वेद दिवस पर आयोजित होगी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता

HEALTH

आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ द्वारा विश्व आयुर्वेद दिवस, धन्वंतरि जयंती, 23 अक्टूबर 2022, रविवार को प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रातः 6 बजे कलेक्ट्रेट से जिलाधिकारी हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना करेंगे, जो कलेक्ट्रेट से अग्रसेन चौराहा होते हुए बड़ादेव, मुख्य चौक, तकिया, पहाड़पुर होते हुए स्टेडियम पर समाप्त होगी। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने का कोई शुल्क नहीं है। यह निःशुल्क है। आप में से जो लोग इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।