संवाददाता उग्रसेन सिंह
गाजीपुर।
मनिहारी से जखनिया पदुमपुर तक PWD सड़क चौड़ीकरण के बाद इस मार्ग पर आवागमन में एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। सड़क चौड़ीकरण के बाद बिजली के खंभे सड़क किनारे नहीं होने से राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। रात्रि में जब वाहन चालक सड़क पर चलते हैं, तो बिजली के खंभों के कारण उन्हें पता नहीं चलता कि खंभा कहां है। इससे कभी भी वाहन टकराने से बड़ा हादसा होने का भय बना हुआ है। इस समस्या के समाधान के लिए PWD विभाग ने बिजली विभाग को लाखों रुपए दिए हैं, जिससे बिजली के खंभों को सड़क से हटाकर किनारे शिफ्ट किया जा सके। लेकिन अभी तक एक भी पोल शिफ्ट नहीं हुआ है, जिससे लोगों में आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि बिजली विभाग जल्द से जल्द खंभों को शिफ्ट करे, ताकि आवागमन में हो रही दिक्कतें दूर हो सकें। लोगों का कहना है कि इससे न केवल उनकी सुरक्षा होगी, बल्कि सड़क पर आवागमन भी सुगम हो जाएगा। बिजली विभाग से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि जल्द ही खंभों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोगों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।