प्रतापगढ़
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
पत्रकार अतुल कुमार यादव
*मांधाता ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद ने बीडीओ को लिखा पत्र*
*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नही आए ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी।*
*ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बातचीत में बताया की अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से है ब्लाक में अव्यवस्था।*
*मांधाता बीडीओ ने बीते दिन गांधी जी, शास्त्री जी की जयंती पर नदारत रहे कर्मचारियों से मांगा दो दिवस में स्पष्टीकरण*
*स्पष्टीकरण में साक्ष्य मौजूद न होने पर अग्रिम कार्यवाही होगी प्रस्तावित — बीडीओ मांधाता*
*शासन के आदेश को नही मानते जिले के मांधाता विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी ज्यादातर रहे अनुपस्थित — प्रतिनिधि अशफाक अहमद*
*सवाल यह उठता है की राष्ट्रीय पर्व पर ऐसे अधिकारी कर्मचारी रहे नदारत जबकि शासन से लेकर उच्च अधिकारियों का था कार्यक्रम में शामिल होने का आदेश*
*बड़का जिला कहा जाने वाला प्रतापगढ़ जनपद के बड़की ब्लाक से जानी जाने वाली मांधाता ब्लाक के ज्यादातर अधिकारी कर्मचारी राष्ट्रीय पर्व पर रहे अनुपस्थित*
*National Khabar 9*
*9415860759*