आजमगढ़ के प्रसिद्ध दत्तात्रेय मंदिर के महंत को दबंगों ने मारपीट कर किया घायल, पुलिस कार्रवाई में तीन गिरफ्तार

Breaking Uncategorized धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन
  1. संवाददाताआशीषसिंहराठौड़आजमगढ़ आजमगढ़

    जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सुप्रसिद्ध दत्तात्रेय मन्दिर के महंत रबी महाराज को मन्दिर परिसर में शराब पीने से मना करने पर दबंगो ने मारपीट कर घायल कर दिया है, इस

    मामले में पुलिस ने एक नाम नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृतकरते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, शेष अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, महंत ने बताया की मन्दिर परिसर में पांच लोग आकर मांस मदिरा का सेवन करने लगे, तो मना किया, और कहा कि अगर मांस मदिरा का सेवन करना है, तो मन्दिर परिसर से बाहर निकल कर सेवन करे, इतना सुनते ही दबंगो ने हमला कर दिया, जिसके कारण काफ़ी चोट लगी हुई है, मारपीट की आवाज सुनकर शमशान घाट पर लाश जला रहे लोगों ने बचाया है, और एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना देकर थाना पर भेज दिया गया है, लेकिन चार आरोपी भाग गए हैं, बता दें कि मन्दिर के पुजारी रबी महाराज के सर, गले, पैर, पीठ व सीने में काफ़ी चोट लगी हुई है, गले के ऊपर से लगातार खून निकल रहा था, मन्दिर परिसर लगभग 17 एकड़ में फैला हुआ है । इस मन्दिर में करोड़ों कि अष्ट धातु कि मूर्ति स्थापित थी, जिसे दो दशक पहले चोरों ने चोरी कर लिए था, लेकिन पुलिस ने मूर्ति राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की बलिया जनपद से बरामद कर लिया था, लेकिन सुरक्षा के अभाव के कारण सभी मूर्तियों को निजामाबाद थाना के मालखाना में रखा गया है, और मन्दिर के संचालन के लिए अयोध्या राम मंदिर समित ने अयोध्या से मन्दिर कि देखरेख करने के लिए रबी बाबा को निजामाबाद दत्तात्रेय कि जिम्मेदारी दी गई है, तब से बाबा लगातार मन्दिर परिसर में रहकर मठ की देखभाल कर रहे हैं, महंत जी अपने ऊपर हुए प्राण घातक हमले से बहुत आहत हैं, मुंह अयोध्या राम मंदिर समित ने अयोध्या से मन्दिर कि देखरेख करने के लिए रबी बाबा को निजामाबाद दत्तात्रेय कि जिम्मेदारी दी गई है, तब से बाबा लगातार मन्दिर परिसर में रहकर मठ की देखभाल कर रहे हैं, महंत जी अपने ऊपर हुए प्राण घातक हमले से बहुत आहत हैं, मुंह में अधिक चोट लगने के कारण बोलने में असमर्थ हैं, थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ा था, और एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, और बाबा को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।