लखनऊ: 16 मई से गर्मियों की छुट्टियां मनाएंगे KGMU के डॉक्टर, टलेंगे कई ऑपरेशन

स्थानीय समाचार

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के डॉक्टर 16 मई से दो महीने की  गर्मियों की छुट्टियों पर जाएंगे। KGMU प्रशासन की ओर से जारी अधुसूचना के अनुसार ये छुट्टियां दो शिफ्ट में दी जाएंगी। जिसमें 16 मई से 14 जून तक आधे डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे और आधे काम करेंगे। छुट्टी पर गए डॉक्टर 15 जून को वापस आ जाएंगे। इसके बाद 16 जून से 15 जुलाई तक बचे हुए आधे डॉक्टर छुट्टी पर जाएंगे।

सीएम नीतीश कुमार ने रामनवमी जुलूस के मामले में की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

केजीएमयू (king george medical university) की रजिस्ट्रार रेखा एस चौहान ने सभी विभागाध्यक्षकों को पत्र जारी कर विभाग वार डॉक्टरों से पहली और दूसरी शिफ्ट में छुट्टी का ब्योरा मांगा है। डॉक्टरों की छुट्टी के दौरान कई ऑपरेशन भी टाले जा सकते हैं। हालांकि ओपीडी रोज की तरह चलती रहेगी।

कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया पश्चिम बंगाल सरकार को शिबपुर हिंसा पर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश