लखनऊ: यूपी में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। महज 15 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 717 हो गई है। वहीं एक बुजुर्ग की कोरोना से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई है। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित 191 नये मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी के एनके रोड इलाके में मिलना बताये जा रहे हैं।
दरअसल, ढेरों कवायदों के बाद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को आई रिपोर्ट में राजधनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती 68 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो बुजुर्ग मधुमेह, उच्चरक्तचाप, टीबी और क्रॉनिक किडनी डिजीज से भी पीड़ित थे। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इसी दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गये। जिसके बाद निजी अस्पताल से एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।वहीं शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 191 नये कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज एनके रोड में मिले हैं। इस इलाके में 29 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं चिनहट में 26, इन्दिरा नगर में 21, अलीगंज में 25, आलमबाग में 21, सरोजीनगर में 19 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा सिल्वर जुबली में 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।