बाराबंकी
नवरात्रि के अवसर पर जगह जगह मां दुर्गा का दरबार सजा हुआ है। दरबार में तरह तरह के भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कही माता का जगराता, कहीं रामकथा, कहीं रामलीला तो कहीं श्रीकृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है। दरियाबाद के अलियाबाद में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर वृंदावन की रासलीला एवम श्रीकृष्ण लीला का आयोजन किया गया।
श्रीकृष्ण लीला के पंचम दिवस भगवान की रासलीला, बकासुर वध और कालिया नाग के फन पर नृत्य की लीला का मंचन किया गया। लीलाप्रांगण में मौजूद भक्त भगवान की लीला देख भावविभोर हो उठे। जय श्री कृष्णा और भगवान श्रीकृष्ण की आरती के उपरांत लीला संपन्न हुई। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, युवा शक्ति दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष विपिन चौरसिया, लवकुश यादव, संदीप, जयविंद यादव समेत समिति के सदस्य पदाधिकारी एवम भक्तगण मौजूद रहे।