रामनगर बाराबंकी: क्षेत्र का चंदेल कोल्ड स्टोरेज शुक्रवार को खुला। जिससे आलू की खोदाई के साथ ही कोल्ड स्टोरों में आलू भंडारण शुरू हो गया है। कोल्ड स्टोर संचालकों की मनमानी से किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है। आलू भंडारण के लिए किसानों के आलू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी लाइनें लग गईं हैं। जिससे जाम की समस्या हो गई है। कोल्ड स्टोर के दोनों तरफ सड़कों पर आलू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी लाइन लगी हुई है। एक साथ करीब 250 टैक्टर-ट्रॉलियों के पहुंचने से सड़क पर जाम के हालात बने रहे। किसानों का आरोप है कि कोल्ड स्टोर संचालक की ओर से टोकन नहीं दिए गए और न ही कोई गाइडलाइन ही की गई। जो किसान टोकन लेने के लिए आए उन्हें ओपनिंग के दिन आलू लेकर आने के लिए कह दिया गया था। इससे एक साथ किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर आलू लोडकर आ गए। शीतगृह संचालक केवल उन्हीं किसानों का आलू भंडारण कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले साल भंडारण किया था। इससे पहली बार आलू भंडारण करने वाले किसान कोल्ड स्टोर का चक्कर काट रहे हैं। किसानों का कहना है कि मौसम ठीक रहने से इस बार उत्पादन भी बेहतर हुआ है।
