बाराबंकी: ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सोमवार को “दिव्यांग सशक्तिकरण अभियान” के अंतर्गत आयोजित एक शिविर में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक द्वारा दिव्यांग जनों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए तथा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। निकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित शिविर में आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष संतोष एस, क्षेत्रीय प्रबन्धक संजीव कुमार आर्यावर्त बैंक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और शासन की मंशानुरूप समाज के हर वर्ग के विकास के लिए बड़े पैमाने पर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ज़िलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये बैंक की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि बैंक द्वारा भविष्य मे ऐसे आयोजन किये जाते रहने चाहिए।
जिससे समाज मे ऐसे लोगो का सशक्तिकरण कि समग्र प्रक्रिया से मदद किया जा सके।उल्लेखनीय है कि आर्यावर्त बैंक द्वारा दिव्यांग सशक्तिकरण हेतु वृहद अभियान आरंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनो का आर्थिक सशक्तिकरण करते हुये समाज की मुख्य धारा मे जोड़ना है | इस योजना मे आच्छादित किये जाने वाले दिव्यांगजनो को न्यूनतम ब्याज दर पर बैंक द्वारा रोजगारपरक ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। आज आयोजित ऋण वितरण शिविर मे 118 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किये गये।
इस मौके पर, आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष द्वारा यह बताया गया कि सरकार द्वारा वित्तपोषित योजनाओ को व्यापक रूप से लागू करना बैंक की प्राथमिकता मे शामिल है, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों तक इस तरह के लाभ को पहुचाया जा सके। ऐसे शिविर का आयोजन आने वाले समय मे भी आयोजित किया जाता रहेगा। उक्त अवसर पर, क्षेत्रीय प्रबन्धक आर्यावर्त बैंक संजीव कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि बाराबंकी परिक्षेत्र मे, इस वित्तीय वर्ष मे अब तक कुल 118 ऋण NDFDC योजना के अंतर्गत स्वीकृत किये जा चुके है। उन्होने यह भी बताया कि, इसमे अब तक रह गये लाभार्थियों तक भी शाखा द्वारा पहुँच बनाने की निरंतर कोशिश की जा रही है। ऐसे आयोजन से बैंक के स्टाफ सदस्यों को भी भविष्य मे बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। इस कार्यक्रम मे, NDFDC दिल्ली से आये हुए प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, DDM नाबार्ड रवि यादव, जिला अग्रणी प्रबन्धक विवेक कुमार तथा समस्त शाखाओ के शाखा प्रबन्धक, क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ सदस्य, एवं बड़ी संख्या मे प्रतिभागियों की उपस्थिती रही।
रिपोर्ट राघवेन्द्र मिश्रा