ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ने गए लाइनमैन ने पिटाई का लगाया आरोप।

Agriculture Breaking विज्ञापन स्थानीय समाचार
संवाददाताराम आशीष सिंहसफार्मर का फ्यूज जोड़ने गए लाइनमैन ने पिटाई का लगाया आरोप।
 
कोतवाली जीयनपुर में दिया तहरीर,जांच में जुटी पुलिस
 
आजमगढ़।
सगड़ी विद्युत उपकेंद्र जीयनपुर के लाइनमैंन इंद्र भूषण दुबे ने एक व्यक्ति पर ट्रांसफार्मर की मरम्मत के दौरान मारने,पीटने, धमकी देने और हेलमेट तोड़ने का आरोप लगाते हुए सोमवार को देर शाम जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दिया है।तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुटी है। अभी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं है।जीयनपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन इंद्र भूषण दुबे ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि सोमवार को वह मनिकाडीह बाजार स्थित 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बनाने गया था। ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़  गया था। फ्यूज बनाने के बाद टेस्ट के लिए जब मैं लाइन चालू किया तो एक बार फिर फ्यूज उड़ गया। इसी दौरान मौके पर रामसूरत यादव आ गए और मुझे मारने लगे। मैंने मारने का कारण पूछा तो मेरा हेलमेट तोड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी।वही पुलिस जांच में जुटी है।