डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी को पत्र: 7 दिन में उत्तर का अनुरोध

Breaking धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति विज्ञापन स्थानीय समाचार

ग़ाज़ीपुर! आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्तार अंसारी के जनाजे के समय डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी द्वारा उपस्थित लोगों की वीडियोग्राफी करा कर एफआईआर दर्ज कराए जाने के उनके वक्तव्य के बारे में उन्हें पत्र भेज कर 7 दिनों में स्थिति स्पष्ट करने का अनुरोध किया है.

ईमेल से भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि डीएम गाजीपुर ने पहले अफजाल अंसारी के साथ हुई बहस में और बाद में मीडिया में कहा कि उनके द्वारा वीडियोग्राफी कराई जा रही है और वीडियोग्राफी में नारेबाजी करते लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया जाएगा.

इसके विपरीत थाना मोहम्मदाबाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इस प्रकार कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है.

  1. अतः अमिताभ ठाकुर ने आर्यका अखौरी से एक जनाजे में आई भीड़ को इस प्रकार की अनावश्यक धमकी दिए जाने के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है.