आदिपुरुष फिल्म डायरेक्टर को क्षत्रिय करणी सेना की धमकी; घर में घुस के मारेंगे: शेखावत

Breaking ENTERTAINMENT

फिल्म आदिपुरुष को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है। फिल्म के डायलॉग और उसमें प्रयोग की गई भाषा का विरोध देश भर में देखने को मिल रहा है। क्षत्रिय करणी सेना में भी फिल्म डायरेक्टर के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एलान कर दिया है कि जहां भी फिल्म आदिपुरुष के डायरेक्टर दिखेंगे वहां उन्हें वह मारेंगे। इसके लिए करणी सेना के सदस्य तमाम जगह फिल्म के डायरेक्टर की तलाश कर रहे हैं। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत का कहना है कि ट्रेलर के समय ही जब इसका विरोध किया गया था। उसके बावजूद भी सेंसर बोर्ड द्वारा इसकी रिलीज होने की परमिशन क्यों दी गई।

वहीं, क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने विवादित फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को खुली धमकी दी है। इंदल ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर कहा कि शहर भी तेरा, घर भी तेरा, सर भी तेरा और जूता रहेगा क्षत्रिय करणी सेना का… याद रख लेना। बहुत जल्दी हिसाब करेंगे, बहुत जल्दी हिसाब करेंगे। ठोक कर बोल रहा हूं, बोल… जिसको बोलना है।

विदेश जाने के नाम पर मिनहाज ने दो युवकों से की धोखाधड़ी, दोनो युवकों ने रुपयों के लेन-देन को लेकर किया मिनहाज का अपहरण, तीनों गिरफ्तार