कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

CRIME

संवाददाता उग्रसेन सिंह

गाजीपुर।

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक तमंचा (पिस्टल) .32 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पैरामिलिट्री सब्सिडियरी कैंटीन, ग्राम अतरौली से आरोपी रजनीश सिंह उर्फ रानू पुत्र नन्हे बहादुर सिंह निवासी चौजा खास, थाना भुड़कुड़ा को गिरफ्तार किया गया। उसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है।

बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 635/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दीन दयाल पाण्डेय व उनकी टीम शामिल रही।