एटा
संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान
एटा जनपद अंतर्गत दिनांक 23.11.2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत एका रोड पर चेकिंग की जा रही थी, तभी समय करीब 21:00 बजे एक होंडा सिटी कार नंबर– DL–3C BE–6207 (जिसमे तीन व्यक्ति सवार थे) को पुलिस द्वारा रोका गया, परंतु कार में सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर पुलिस पर फायर करते हुए कार को लेकर भागने लगे, कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गाड़ी की घेराबंदी करते हुए कार सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए उन पर फायर किया गया, जिसमें बाएं पैर पर गोली लगने से घायल हुए .साहुल पुत्र राजेंद्र निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली हाल पता ग्राम नगला कल्याण वाल्मीकि बस्ती जनपद अलीगढ़ जाति वाल्मीकि उम्र 27 वर्ष। एवं दाहिने पैर पर गोली लगने से घायल हुए 2. शिवकुमार उर्फ शंकर पुत्र जानकी प्रसाद निवासी 30/155 त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार फेस 1 दिल्ली जाति ठाकुर उम्र 31वर्ष को, अवैध असलहा कारतूस, एवं कार सहित मौके से पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया, एवं एक बदमाश मौके से भाग गया। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से बचने की प्रतिक्रिया में जमीन पर गिर जाने से आरक्षी पुष्पेंद्र मामूली रूप से घायल हो गए हैं। प्रकरण में अधिक जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की कार सवार बदमाश लिफाफा गैंग के सदस्य थे, जो कि लोगों को अपनी कार में बिठा कर उनसे लूटपाट किया करते थे जिनमे से साहुल उपरोक्त थाना कोतवाली देहात एटा पर पंजीकृत मुअस– 415/2022 धारा 420, 406 भादवि में वांछित चल रहा था, एवं 15000 रुपए का इनामी अभियुक्त भी है। घटनाक्रम में घायल हुए आरक्षी एवं दोनों बदमाशों को चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय भिजवा कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास सहित थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
