संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी-आजमगढ-सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर सहित विभिन्न विसर्जन स्थलों का कोतवाल सहित क्षेत्राधिकारी ने किया निरीक्षण नदी में प्रतिमा विसर्जन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के साथ विसर्जन स्थल पर गढ्ढा खुदाई के साथ समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश।जानकारी के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से नदियों में प्रतिमाओं के विसर्जन पर पूर्ण प्रतिबंध है। जिला प्रशासन की ओर से मूर्ति विर्सजन के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय सहित क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने बुधवार को विसर्जन स्थत का निरीक्षण किया। जिला प्रशासन की ओर से मूर्तियों के विसर्जन की व्यवस्था की गई है। जीयनपुर में स्थापित होने वाली मूर्तियों के विसर्जन को लेकर चयनित स्थल का बेरमा के समीप तमसा नदी के किनारे व लाटघाट,अजमतगढ़, इमलिया के चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला ने जीयनपुर प्रभारी विवेक पांडेय को नदी में प्रतिमा विसर्जन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के साथ चिन्हित स्थलों पर गढ्ढा खुदाई व प्रकाश की संक्षिप्त व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि दशहरे पर्व के बाद सभी मेला आयोजक व प्रतिमा स्थापित करने वाले लोगों को सूचीबद्ध कर नजदीक में चयनित स्थान पर प्रवाहित कराने और वहां पर समुचित प्रकाश और सफाई की व्यवस्था करें और नदी में प्रतिमा प्रवाहित करने पर पूर्ण रूप से रोक के लिए निर्देश दिए ।