रामनगर बाराबंकी: रामनगर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम मंहगूपुर में चल रहीपांच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि बीते 22 मई से ग्राम महंगूपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में गोकुलपुर से पधारे दिव्यांग कथा वाचक बुधराम वर्मा ने 5 दिनों तक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जीवन लीला का बखान किया। बाल्य कलाकारों के द्वारा भगवान राम की विभिन्न लीलाओं को झांकी से जीवंत रूप से प्रदर्शित किया ।
आज सोमवार को कथा के समापन पर विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन के उपरांत विशाल कन्या भोज आयोजित हुआ जिसमें भारी संख्या में कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अम्बरीष वर्मा रोहित प्रमोद शिवम जितेंद्र वर्मा श्रीपाल सिंह पप्पू रावत सुशील बजरंग चौहान विजय का सराहनीय योगदान रहा।रविवार देर रात विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा,लल्लू वर्मा,उत्तम वर्मा डॉ देशराज वर्मा विजय सहित सैकड़ो भक्तों ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण पान किया।
रिपोर्ट /सूर्य भान सिंह