रिपोर्ट आशीष सिंह राठौड़
आजमगढ़

पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने गाड़ी की चाबी देकर किया सम्मानित
आजमगढ़।
सगड़ी प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कुश्ती में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामेश्वर यादव और 165 किलो का नाल उठाने वाले कल्लू पांडेय को इनाम में पल्सर बाइक की चाबी देकर सम्मानित किया।अवसर भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। सगड़ी तहसील अंतर्गत स्थित शहीद रामसमुझ यादव पार्क नथ्थूपुर में गुरुवार को भुवर अखाड़ा जीयनपुर द्वारा कुश्ती, गदा भांजने और नाल उठाने की प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
जिसमें प्रदेश स्तर के पहलवानों और गदा भाजने वालों ने भाग लिया। कुश्ती में रामेश्वर पहलवान को प्रथम स्थान मिला और नाल उठाने में चंदौली के कल्लू पांडे को सफलता मिली। विभिन्न वजन के गदा भांजने वालों को भी सम्मानित किया गया।विधायक अखिलेश यादव और नफीस अहमद ने कहा कि कुश्ती हमारी माटी की धरोहर रही है। इसे बचाए रखने के लिए सरकारों को कदम उठाना चाहिए। पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस विधा में आगे बढ़ाने के लिए में विधानसभा में आवाज उठाऊंगा।
पूर्व नगर पंचायत जीयनपुर अध्यक्ष हरिशंकर यादव, शहीद राम समुझ यादव के भाई प्रमोद यादव,अरविंद यादव,भुंवर यादव, कृपाशंकर यादव,रविशंकर यादव, डॉ0 अमित सिंह,अनुराग यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।