ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर संयुक्त विकास आयुक्त ने की जांच

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी: विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत मोहारी में पंचायत भवन, इंटरलॉकिंग, सार्वजनिक व व्यक्तिगत शौचालय निर्माण तथा तालाब खुदाई, सुन्दरी करण, चकबंदी पटाई, वृक्षारोपण में मानक विहीन कार्य कराए जाने व सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत गांव के ही मोहम्मद तल्हा अंसारी के द्वारा की गई थी। शुक्रवार को संयुक्त विकास आयुक्त ने दलबल के साथ ग्राम पंचायत मोहारी पहुँचकर यहाँ के अर्धनिर्मित पंचायत भवन में बैठक कर खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, एपीओ दिप्ती चंद्रा, एडीओ आईएसबी जयराम वाल्मीकि तथा ग्राम प्रधान हारून से शिकायतों का क्रमवार अभिलेखीय तथा स्थलीय सत्यापन ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। कार्यो की गुणवत्ता के सम्बंध में मौजूद ग्रामीणों से जानकारी की गयी व सार्वजनिक शौचालय, खड़ंजा, दो चकबन्द, तालाब व वृक्षारोपण आदि विकास कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन किया गया। करन्धा में लगी इंटरलॉकिंग की ईंट को निकलवा कर गुणवत्ता परखी गयी।


इस संबंध में श्री जैन ने बताया कि सूचना के बावजूद शिकायतकर्ता मौके पर नहीं आया। जिसको सूचित किया जा चुका था शिकायतों की जांच की गई है। श्री जैन ने बताया कि जांचोपरांत स्थल पर कार्य होना पाया गया व शिकायतकर्ता की शिकायत बलहीन पायी गयी। ग्राम प्रधान हारून ने बताया कि शिकायतकर्ता मोहम्मद तल्हा अंसारी के द्वारा हैरान व परेशान किए जाने की नियत से बार-बार ब्लॉक से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायत की जा रही है। दर्जनों बार जांच टीम आई। लेकिन जांच के समय शिकायतकर्ता नहीं आता है। शिकायत कर जांच में फंसा कर विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न कर रहा है। इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी नंदकुमार पांडेय, तकनीकी सहायक राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।