आजमगढ़ सगड़ी
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बे में आजमगढ़ जनपद के पहले सोलर सिस्टम का जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने फीता काटकर शुभारंभ किया जिसके द्वारा प्रीपेड सोलर बिजली की सप्लाई होगी । बता दे जीयनपुर कस्बे के जमातुल बनात नगर में हस्क पावर सोलर सिस्टम का शनिवार को दिन में एक बजें जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय व अपराध निरीक्षक अवधेश अवस्थी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। सोलर सिस्टम 40 किलो वाट तक पावर थर्मल से अनुबंधित है जीयनपुर कस्बा व आस पास के क्षेत्र में सोलर सिस्टम से 24 घंटे दुकान व औद्योगिक व्यापारियों को सोलर बिजली की सप्लाई की जाएगी जो प्रीपेड होगा। सोलर सिस्टम के यूपी हेड कौशल मिश्रा ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कस्बे में पहला सोलर सिस्टम लगाया गया है वहीं प्रदेश में अब तक 250 जगहों पर सोलर सिस्टम से प्रीपेड बिजली की सप्लाई की जा रही है। जीयनपुर कस्बे में आधुनिक तरीके से सभी को सोलर बिजली, सामान्य बिजली से सस्ते दर पर देने के लिए किलोवाट पर प्रीपेड सप्लाई दी जाएगी सोलर प्लांट के उद्घाटन से कस्बे वासियों में खुशी है।इस दौरान मुख्य रूप से जीयनपुर कस्बे के ज्ञानेंद्र मिश्रा, इलेक्ट्रीशियन अंकित,बृजेश कुमार,चंदन सिंह सहित जीयनपुर कस्बे के दर्जनों लोग मौजूद रहे।