संवाददाता : मोहम्मद जावेद मकरानी
लखनऊ, 8 अगस्त 2025, को राष्ट्रीय कुली मोर्चा द्वारा पिछले 6 महीनों से कुलियों की रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाए गए अभियान के परिणाम स्वरूप रेलवे बोर्ड ने कुलियों की स्थितियों की जांच का आदेश सभी डीआरएम को दिए थे इस जांच की अवधि में राष्ट्रीय कुली मोर्चा ने भी कुलियों के बीच सर्वे करने और इसकी रिपोर्ट अश्वनी वैष्णव, रेल मंत्री भारत सरकार और रेलवे बोर्ड को शोपने और सभी डिवीजन और जोनल मुख्यालय पर कुलियों के रोजगार सम्मेलन करने का निर्णय राष्ट्रीय कुली मोर्चा की वर्चुअल बैठक में लिया गया था इसी क्रम में आज राष्ट्रीय कुली मोर्चा के झांसी के पदाधिकारी ने राष्ट्रीय कुली मोर्चा के जनरल संयोजक मोहम्मद कलीम मकरानी के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रेलवे में कार्यरत कुली यो और सहायकों की स्थितियों की जांच के लिए दिए गए आदेश दिनांक में 19 जून 2025 के संबंध में कार्रवाई करने के संदर्भ में एवं कुलियों की और भी अन्य समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिया इस मौके पर राष्ट्रीय कुली मोर्चा के जोनल संयोजक मोहम्मद कलीम मकरानी डिवीजन संयोजक मनीष कुमार पांडे रेलवे स्टेशन संयोजक इरशाद मकरानी आनंद रैकवार असहब खान गोलू ठाकुर कामिल मकरानी संतोष कुमार निसार खान उर्फ बॉक्सर उमेश शर्मा सिकंदर मकरानी विकास ठाकुर महेंद्र पाल इमरान मकरानी सुनील कुमार गौतम लालचंद अहिरवार गुलशेर उर्फ गब्बर और भी अन्य कुली उपस्थित रहे.
