संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी को जीयनपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में किया गिरफ्तार मुकदमा की विवेचना में योजना बनाकर व दहेज उत्पीड़न की धारा का किया विलोपन व आरोपित सात का नाम बाहर कर दुष्कर्म व पास्को एक्ट की वृद्धि कर आरोपित को किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली पर माता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बड़ी पुत्री का विवाह भुवना बुजुर्ग गांव में हुआ है जिसकी डिलीवरी होनी है संभालने को लेकर बुलाने पर छोटी बेटी15 वर्षीय को भुवना बुजुर्ग गांव में भेजा जहां उसका देवर आशीष गिरी पुत्र गोपी गिरी लेकर फरार हो गया वहीं उसके माता-पिता व परिजन कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं माता ने योजना बनाकर छोटी पुत्री को भला फुसलाकर भागने व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया जिस पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने आशीष गिरी पुत्र गोपी गिरी व सास नाम अज्ञात, मंजू, बलवंत, जसवंत, बसंत पुत्र गोपी, निशा पत्नी बसंत, मंजू पत्नी बलवंत पर धारा 120 बी, 363, 366,498 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसकी जांच कर रहे जीयनपुर एस आई रमेश कुमार ने जांच के दौरान धारा 120 बी व 498 ए का विलोपन कर आरोपित गोपी, फुला, बलवंत, यशवंत, बसंत पुत्रगण गोपी व निशा पत्नी राम अजोर और मंजू पत्नी बलवंत का नाम बाहर कर बयान के आधार पर धारा 376 /3 व पास्को एक्ट की वृद्धि कर आरोपित आशीष गिरी को मुखबिर की सूचना पर चुनूगपार तिराहा से एस आई रमेश कुमार ने पुलिस बल के साथ शनिवार की सुबह 8:00 बजे गिरफ्तार कर लिया।
