जल जीवन मिशन से संबंधित भूमि विवाद का तीन दिवस के अंदर करे समाधान: डीएम

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जल जीवन मिशन के संबंध में बैठक आहूत हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत भूमि विवाद सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारी को जल जीवन मिशन से संबंधित विवादित भूमि के प्रकरण को तीन दिन के अंदर समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अरुण कुमार सिंह, समस्त उप जिला अधिकारी ,अधिशासी अभियंता जल निगम व अन्य संबंधित अधिकारियों सहित क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित रहें।

शांतिपूर्ण ढंग से आपसी सौहार्द के साथ मनाएं पर्व: क्षेत्राधिकारी