गाजीपुर
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी (मण्डल ब्यूरो वाराणसी)
पौधे लगाकर भूलने की नहीं बल्कि देखभाल की भी है जिम्मेदारी – सुजीत कुमार।
नन्दगंज थाना की उपनिरीक्षिका पल्लवी सिंह एवं सरकारी अस्पताल के डा० शालनी भास्कर व डा० पंकज कुमार ने पौधारोपण करके शुद्ध पर्यावरण को दिया बढ़ावा।
गाजीपुर ।नन्दगंज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को भारत विकास परिषद् मौनी बाबा, नन्दगंज शाखा के सदस्यों ने जनमानस में जागरूकता हेतु दर्जनों स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सुजीत कुमार ने तुलसी का पौधा वितरण किया ।भारत विकास परिषद् पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख राम दुलार के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदगंज परिसर में डॉ शालनी भास्कर डॉ पंकज कुमार के हाथों से पौधा परिसर में लगवाया गया और भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष व सह सचिव दुर्गेश सिंह ने नंदगंज थाना परिसर में पौधरोपण का आयोजन किया जिसने थाना के उपनिरीक्षिका पल्लवी सिंह, मनसा राम गुप्ता , दीवान धर्मदेव चौहान कांस्टेबल चंद्रजीत यादव के हाथों द्वारा पौधारोपण किया गया । भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि भारतीय संस्कृति में तुलसी जी जन-जन के रोम में बसी हैं । हिंदू धर्म में तुलसी जी पूजा का प्रतीक है। तुलसी के पौधे का बहुऔषधीय गुण जुकाम, बुखार, ठंड कोलेस्ट्रोल ,हाई ब्लड प्रेशर व सूजन आदि ठीक करने में उपयोगी होती है। हम सभी लोग तुलसी माता के रुप में पूज्य है। कार्तिक मास की एकादशी को तुलसी विवाह का अनुष्ठान होता है। इस लिए आज के दिन तुलसी वितरण करना हमिरे लिये बहुत ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने ने कहा कि पौधा लगाने के बाद उसकी एक साल तक देख भाल भी करनी चाहिए। परिषद के कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार लव ने कहा कि पर्यावरण हम सबके जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण अंग है । सभी जीवों के लिए स्वस्थ्य पर्यावरण जरूरी है । यदि हम सभी को बीमारियों से बचना है तो पेड़ पौधा अधिक से अधिक लगाना होगा। भारत विकास परिषद के पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख राम दुलार यादव ने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन मे एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए । इस अभियान में दुर्गेश सिंह, अजय सिंह , मकनु कुमार , अजय यादव पुसू, अंकित मोदीवाल, गरिमा सिंह, शालनी सिंह,, खुशबू सिंह, वेदेही यादव तथा पुनिता यादव आदि लोग मौजूद रहें।