कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब सपा विधायक के प्रमाण पत्र पर बांग्लादेशी जासूस ने अपना व अपने परिवार का फर्जी आधार कार्ड बनवा खुद को भारतीय नागरिक दिखाया और छुपकर शहर में रह रहा था। मूलगंज पुलिस ने एडीसीपी मनीष सोनकर के नेतृत्व में इस बांग्लादेशी परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इनमें से एक लड़का गायब है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने इनके पास से विदेशी करंसी और भारतीय करंसी में 14.56 लाख रुपये बरामद किए हैं। मूलरूप से बांग्लादेश कुरला निवासी रिजवान मोहम्मद उसकी पत्नी हिना, ससुर खालिद, बेटी रूकसार, एक नाबालिग बेटे (17) को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस परिवार का एक बेटा मोहम्मद अदीब लापता है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने रविवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया कि ऐसी सूचना थी कि विदेशी नागरिक कानपुर में छुपकर रह रहा है।