नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के लिए नीलामी की कोच्चि में शुरुआत हो गई है। इस नीलामी में स्टार खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला हो रहा है। इंग्लैंड के सैम कुर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके साथ ही सैम कुर्रन आईपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं बेन स्टोक्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीद और मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है।