संवाददाता : अजीत मोदनवाल
गाजीपुर : जनपद के नगर पंचायत सादात में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में प्रभु श्री राम का पूजन एवं मूर्ति स्थापना हेतु निमंत्रण एवं अक्षत आज राधाकृष्ण मंदिर पर निमंत्रण देते हुए शुरू कर दिया गया वार्ड नंबर 11 में आज घर-घर जाकर के वितरित किया गया जिसमें राजू मद्धेशिया नगर पंचायत सादात सभासद वार्ड नं 7, दीनदयाल नगर,यशवंत वर्मा ,आशीष मोदनवाल, मयंक विश्वकर्मा, दीपक मद्धेशिया, अभिषेक गुप्ता, चंदन वर्मा , शरदेंदु पांडे खंड कार्यवाह, अजय प्रताप बरनवाल जिला व्यवस्था प्रमुख, निर्भय मोदनवाल, प्रवीण मोदनवाल एवं मातृशक्ति में अंतिमा मद्धेशिया समाजसेविका ने घर-घर जाकर के अक्षत देकर के सभी लोगों से आग्रह किया कि जनवरी में 22 तारीख को अपने घरों में दीप जलाएं प्रभु श्री राम का अभिवादन करें क्योंकि 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अपने भवन में विराजमान होने जा रहे हैं .
