अतरारी गांव को रोशनी दिलाने की पहल, अबुबकर खान ने मंत्री को सौंपा मांग पत्र

Uncategorized

संवादाता वसीम खान मऊ: मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के ग्राम सभा अतरारी में पिछले लंबे समय से सौ से अधिक परिवार बिजली की सुविधा से वंचित हैं। गांव में बिजली के खंभे पहले से लगे हुए हैं, लेकिन 250 मीटर विद्युत तार की कमी के कारण बिजली आपूर्ति संभव नहीं हो पाई है।

गांव के लोगों की इस पीड़ा को ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी इरशाद अहमद ने संजीदगी से महसूस किया और इसे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष (श्रम प्रकोष्ठ) अबुबकर खान के समक्ष रखा। जनहित को सर्वोपरि मानते हुए अबुबकर खान ने तुरंत पहल की और उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा को एक मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र में आग्रह किया गया है कि अतरारी गांव में शीघ्र 250 मीटर बिजली का तार उपलब्ध कराया जाए, जिससे लोगों को बिजली जैसी मूलभूत सुविधा मिल सके।

अबुबकर खान ने अपने बयान में कहा, “बिजली आज की सबसे बुनियादी जरूरत है। यदि तार की थोड़ी-सी व्यवस्था हो जाए, तो अतरारी गांव के सौ परिवारों की ज़िंदगी रोशन हो सकती है। माननीय मंत्री जी को निवेदन किया गया है कि इसे तत्काल स्वीकृति देकर जनहित में कदम उठाएं।”

गांव के लोगों ने इस पहल को आशा की किरण बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि इरशाद अहमद की सजगता और अबुबकर खान की त्वरित कार्यवाही ने उन्हें यह विश्वास दिलाया है कि अब जल्द ही उनके घरों में भी उजाला होगा