संवाददाता : वसीम खान
मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत 25 सितंबर को टाउन इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, स्वावलंबन और महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में सीईओ शीतला प्रसाद पांडे, निरीक्षक कमलाकांत वर्मा, माधुरी सागर और शालिनी मौर्य मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को बताया कि जरूरत पड़ने पर इन हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए—
1090 – महिला हेल्पलाइन (छेड़खानी, उत्पीड़न, साइबर क्राइम आदि मामलों में सहायता)
1930 – साइबर फ्रॉड/ऑनलाइन ठगी की शिकायत के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन
112 – आपातकालीन सेवा (पुलिस, फायर, एम्बुलेंस – सबके लिए एक नंबर)
1098 – चाइल्डलाइन (बच्चों की सुरक्षा और सहायता के लिए)
101 – अग्निशमन विभाग (आग लगने की स्थिति में मदद)
102 – एम्बुलेंस सेवा (गर्भवती महिलाओं व सामान्य स्वास्थ्य आपात स्थिति में)
अधिकारियों ने बताया कि इन सेवाओं का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा और त्वरित सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर छात्र-छात्राएं न केवल जागरूक होंगे बल्कि समाज में भी जागरूकता फैलाने का काम कर सकते हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर, जागरूक और सशक्त बनाना है ताकि वे भविष्य में हर चुनौती का सामना कर सकें।
