नगर पालिका कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, तो वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ने जनता को दी शुभकामनाएं

स्थानीय समाचार

रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा

 

खबर बलिया जनपद के रसड़ा से है जहां नगर पालिका परिषद कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया जिसमें मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल और अधिशासी अधिकारी जेपी मौर्य सहित सभी सभासदों संग ध्वजारोहण किया इस दौरान नगरपालिका कार्यालय देशभक्ति जयकारों से गूंज उठा। वही नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर के विभिन्न जगहों पर ध्वजारोहण किया गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर ध्वजारोहण किया उसके बाद श्रीनाथ बाबा मठ जाकर ध्वजारोहण किया साथ ही नगर के कई स्थानों पर पौधारोपण कर नगर को हरा भरा रखने की एक छोटी सी पहल की। कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध जन सहित नगर के तमाम छोटे बड़े लोग शामिल रहे नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी नगर वासियों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने की जनता से अपील की।