मुंबई: भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरूआती एकदिवसीय में शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से शिकस्त दी। टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे जीता। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 रन आउट हो गई। भारत ने 39.5 ओवर में पांच विकेट 191 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 91 गेंद में नाबाद 75 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज औऱ मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट हासिल किए।
राहुल ने जड़ी करियर की 13वीं वनडे फिफ्टी
भारतीय ओपनर केएल राहुल ने करियर की 13वीं वनडे फिफ्टी जड़ दी है। उनकी यह फिफ्टी 74 गेंदों पर आई।
सिराज, शमी ने आस्ट्रेलिया को 188 रन पर समेटा
मुंबई। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के तीन तीन विकेट की मदद से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में आस्ट्रेलिया को 35 . 4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। आस्ट्रेलिया ने आखिरी छह विकेट 7 . 5 ओवर में 19 रन के भीतर गंवा दिए । हार्दिक पंड्या का दूसरे स्पैल में शमी को जल्दी बुलाने का फैसला सटीक साबित हुआ। कैमरन ग्रीन को शमी ने बेहतरीन गेंद पर आउट किया। उन्होंने दूसरे स्पैल में तीन ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट चटकाये। आस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने 65 गेंद में 81 रन नहीं बनाये होते तो स्कोर और खराब होता । शमी ने छह ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये। दूसरी ओर दूसरे ही ओवर में भारत को कामयाबी दिलाने वाले सिराज ने दूसरे स्पैल में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 5 . 4
200 रनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने खोए आठ विकेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम के आठ विकेट गिर चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल आठ रन बनाकर आउट हो गए हैं। मैक्सवेल को रवींद्र जडेजा ने हार्दिक के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33 ओवर्स के बाद आठ विकेट पर 188 रन है।