संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती 

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ 

न्याय पंचायत गालिपुर में आज दूसरे दिन सफाई अभियान जारी

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो गई है। न्याय पंचायत वार सफाईकर्मियों की टोली बनाकर गांवों में स्वच्छता अभियान में भेजा गया है।

इस अभियान के अंतर्गत बुधवार के दिन गालिपुर न्याय पंचायत के गांव में लगभग दो दर्जन सफाईकर्मियों ने पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, परिषदीय विद्यालय, ग्राम पंचायत में बनी नालियों,सार्वजनिक मार्गों पर उगी घास-फूस व झाड़ियों की साफ-सफाई की। इस न्याय पंचायत में गालिपुर, प्रधानपुर ,अलाउद्दीन पट्टी, नोनियापुर, कादीपुर, सुरहुरपुर, करहां, खगड़िया, भुजही, आदि ग्राम पंचायत स्थित हैं।

 

एडीओ पंचायत आदित्य सिंह ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तीन दिन तक सफाईकर्मियों की टोली द्वारा सफाई का कार्य किया जाएगा। साफ-सफाई के साथ साथ ग्राम पंचायतों में मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए एंटी लार्वा, ब्लीचिंग पाउडर, चूना आदि का छिडकाव भी किया जायेगा। साथ ही जल जमाव व नालियों का बहाव दुरुस्त किया जाएगा। इन कार्यों की देख-रेख के लिए सेक्टर एडीओ की तैनाती की गई है