उत्तराखंड:
थाना झनकईया द्वारा आगामी सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत NDPS ACT में 01 अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता= ईश्वर सिंह
जनपद ऊधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पूरे जनपद में आगामी सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत/अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा महोदय के निर्देशन में थाना झनकईया पुलिस द्वारा दिनांक 08/02/2024 को अभियुक्त आकाश भारती पुत्र नरेश भारती निवासी खेतलसण्डा खाम थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष को 07.87 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर 8/21 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है व अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह बिष्ट के साथ उ0नि0 प्रशिक्षु चन्दन सिंह बिष्ट, कानि0 1199 रमेश जीना,कांस्टेबल दीपक रावल मौजूद रहे।