बहन मायावती पीजी कालेज चोकङी-चौरा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए शादियाबाद थाने के आगंतुक कक्ष में एसी लगवाया गया।

स्थानीय समाचार

गाजीपुर

संवाददाता md Aquib 

 

शादियाबाद(गाजीपुर)बहन मायावती पीजी कालेज चोकङी-चौरा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए शादियाबाद थाने के आगंतुक कक्ष में एसी लगवाया गया।विधालय के प्रबंधक डाक्टर सत्येन्द्र कुमार ने कहा की उन्होंने देखा की थाने आने वाले फरियादियों को इस भीषण गर्मी में गर्मी से राहत पाने के लिए इधर-उधर भटकना पङ रहा है तो हमने आगंतुक कक्ष में एसी लगवाने का फैसला किया ताकि थाने आने वाले फरियादी वहां बैठकर आराम कर सके व उन्हे गर्मी की वजह से परेशान होना न पङे।महा विधालय द्वारा शिक्षा के साथ साथ हमैशा समाज सेवा के लिए समाजिक कार्य भी किया जाता है जिससे समाज का भला हो सके।थाना प्रभारी महेश पाल सिंह ने कहा की बिना लोगो के सहयोग के कोई भी समाजिक कार्य संभव नही है एक दुसरे के दुख दर्द को एहसास करना ही सच्ची समाज सेवा है।